मुख्यमंत्री साय ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रोत्साहन राशि की घोषणा की

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में हिस्सा लिया।
इस सभा में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा कर उसे मंजूरी दी गई। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट पेश किया गया और स्वीकृत हुआ, तथा वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर भी बातचीत हुई।
ओलंपिक प्रतिभागियों को ₹21 लाख की प्रोत्साहन राशि
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ₹21 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
श्री साय ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उनकी सरकार इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और निखारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले बंद हो चुके खेल अलंकरण समारोह को फिर से शुरू किया गया है, और उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए विशेष पुरस्कार
मुख्यमंत्री श्री साय ने उल्लेख किया कि राज्य में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ आए थे, जहां उन्होंने खेल अधोसंरचना के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की थी।
विशेष रूप से ओलंपिक खेलों के लिए, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष तैयारी की गई है। राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3 करोड़, रजत पदक विजेताओं को ₹2 करोड़, और कांस्य पदक विजेताओं को ₹1 करोड़ देने का निर्णय लिया गया है। स्वाभाविक रूप से, इस कदम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा।
खेल बजट में वृद्धि और कॉर्पोरेट भागीदारी पर ज़ोर
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य खेलों के बजट को बढ़ाना है और कॉरपोरेट क्षेत्र की भागीदारी को भी प्रेरित करना है।
2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी
मुख्यमंत्री साय ने इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए भारत की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए अहमदाबाद शहर को प्रस्तावित किया गया है। केंद्र सरकार का पूरा ध्यान देश में खेलों की व्यवस्था को मजबूत करने पर है, ताकि भारत एक दशक के भीतर खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति बन सके। इसी तर्ज पर, छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन हेतु सामूहिक प्रयास करने होंगे।
बस्तर ओलंपिक की सफलता
कैबिनेट मंत्री और संघ के उपाध्यक्ष श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है। इसने दूर-दराज के वनांचल की खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा मंच प्रदान किया है।
इस अवसर पर, महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री गजराज पगारिया और कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा सहित खेल संघ से जुड़े कई पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
















