रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 100 गुम मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को सौंपे

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढ निकालने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के कुल 100 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया है।
कई राज्यों से हुई बरामदगी
ये गुमशुदा मोबाइल फोन न सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जैसे कई अन्य राज्यों से भी खोज निकाले गए। इस अभियान के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया और साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया, जिससे मोबाइल धारकों तक पहुँचा जा सका। कुछ मामलों में, मोबाइल के वर्तमान उपयोगकर्ताओं को यह समझाया गया कि वह फोन गुमशुदा है, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से फोन वापस कर दिए।
सफल ऑपरेशन की रणनीति
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस ने मिलकर यह विशेष अभियान चलाया। गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों पर सक्रियता से काम करते हुए, टीम ने सफलतापूर्वक इन 100 फोनों को ट्रैक किया।
साल 2025 में अब तक 750 मोबाइल वापस
रायपुर पुलिस ने साल 2025 में अब तक कुल 750 गुम मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके मालिकों को लौटाया है। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये है।
जनता के लिए महत्वपूर्ण अपील
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि:
यदि आपका मोबाइल गुम हो जाता है, तो तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल पर इसकी जानकारी दर्ज करें और अपने नजदीकी थाने या साइबर सेल से संपर्क करें।
अपने मोबाइल को हमेशा पासवर्ड-संरक्षित रखें ताकि उसका कोई दुरुपयोग न कर सके।
यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है, तो उसे तुरंत साइबर सेल कार्यालय, सिविल लाइन रायपुर में जमा कराएँ। ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
















