छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
रायपुर से नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (SIB) ने एक नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये ‘अर्बन नक्सली’ थे जिन्होंने जाली आधार कार्ड बनवाए और इलाज का बहाना बनाकर लगभग एक महीने पहले ही किराए पर मकान लिया था।
रिमांड पर पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद, SIB ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से रायपुर के अलग-अलग हिस्सों में छिपकर रह रहे थे।
बड़े अधिकारियों के यहां की थी नौकरी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार पुरुष नक्सली ने रायपुर में कई बड़े सरकारी अधिकारियों के यहाँ ड्राइवर और गार्ड के तौर पर भी काम किया था। वर्तमान में, पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए रिमांड पर रखा है, जबकि महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
















