छत्तीसगढ़

जीएसटी 2.0 सुधार : आर्थिक विकास और जनकल्याण की राह

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश के आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन किए हैं, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने ज़ोर दिया कि जीएसटी दरों में कटौती से देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन में खुशहाली आई है।

इस कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के पद्मश्री से सम्मानित महानुभावों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इस आयोजन की जिम्मेदारी व्यापार, आर्थिक और व्यवसायी प्रकोष्ठों ने संयुक्त रूप से उठाई थी। कार्यक्रम में रायपुर संभाग के छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधारों को लागू करने का निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं जिनके बारे में पहले माना जाता था कि वे संभव नहीं हैं। इनमें धारा 370 को हटाना और ट्रिपल तलाक बिल लाने जैसे फैसले शामिल हैं। इसी कड़ी में, जीएसटी सुधार लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

आम जनता और किसानों को लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह स्वयं लोगों के बीच जाकर जीएसटी दरों में कटौती के लाभों की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दैनिक उपयोग की वस्तुएँ खरीद रहे लोगों से मिलने के लिए एक मार्ट का दौरा किया। वहाँ गृहणियों ने उन्हें बताया कि इन सुधारों से उनके रसोई के बजट में कमी आई है। उन्होंने कहा कि गृहणियाँ जब उन्हें प्रत्येक वस्तु के कम हुए दाम बता रही थीं, तो उनके चेहरों पर खुशी थी। उन्होंने यह भी बताया कि इन सुधारों से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। ट्रैक्टर शोरूम जाने पर उन्हें पता चला कि ट्रैक्टर की कीमतों में ₹65 हज़ार से लेकर ₹1 लाख तक की कमी आई है।

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में व्यापारियों का योगदान

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस बात पर बल दिया कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में प्रदेश के व्यापारियों का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। अपनी हाल की जापान और कोरिया यात्रा के दौरान आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि एशिया महाद्वीप के कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने में रुचि दिखाई है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ने से बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

अर्थव्यवस्था को मज़बूती

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधार ‘न भूतो न भविष्यति’ (अभूतपूर्व) हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम आम आदमी को और अधिक शक्तिशाली बना रहा है। जहाँ एक ओर दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होने से लोगों को लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत हो रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों को लेकर जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।

विशिष्ट विभूतियों का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले पद्मश्री प्राप्त महानुभावों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में श्री जॉन मार्टिन नेल्सन, डॉ राधेश्याम बारले, श्रीमती उषा बारले, डॉ पुखराज बाफना, श्रीमती फुलबासन बाई यादव, श्रीमती शमशाद बेगम, डॉ भारती बंधु, श्री अनुज शर्मा, श्री मदन सिंह चौहान, सुश्री सबा अंजुम, श्री अजय कुमार मंडावी, श्री हेमचन्द मांझी, श्री पंडी राम, श्री जागेश्वर यादव, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री राजेश चौहान, और सुश्री नीता डुमरे शामिल थे।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री संपत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सीजीएमएससीएल के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, श्री अखिलेश सोनी, श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री लाभचंद बाफना, श्री यशवंत जैन, श्री नवीन मार्कण्डेय, श्री रमेश ठाकुर, श्री जयंती पटेल, श्रीमती हर्षिता पांडेय, श्री अजय भसीन सहित रायपुर संभाग के छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button