छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर को मिली 117 करोड़ से अधिक के तीन नए ओवरपास की सौगात : डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शिलान्यास

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने सोमवार को रायपुर शहर में तीन महत्वपूर्ण स्थानों पर तीन नए ओवरपास पुलों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन पुलों के निर्माण पर कुल 117 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके अलावा, ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी और दानवीर भामाशाह वार्ड (शुक्रवारी बाजार) में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए शाला भवन का भी भूमिपूजन किया गया।

यातायात को मिलेगी रफ्तार और सुविधा

उप मुख्यमंत्री साव ने इन विकास कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये ओवरपास राजधानी की बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “इन पुलों के बन जाने से न केवल यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि इससे नागरिकों के समय की बचत होगी और उनकी रोजमर्रा की यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि ये परियोजनाएँ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँगों में से एक थीं, जिन्हें आज पूरा किया जा रहा है।

ये तीनों ओवरपास रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनाए जाएंगे, जिससे शहर के अति व्यस्त मार्गों पर यातायात का आवागमन आसान और सुरक्षित हो सकेगा।

ओवरपास का विवरण:

जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास): ₹23 करोड़ 89 लाख 49 हजार

हीरापुर चौक: ₹49 करोड़ 40 लाख 10 हजार

सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास): ₹43 करोड़ 76 लाख 48 हजार

रायपुर के विकास को मिली गति

अरुण साव ने आगे जानकारी दी कि पिछले चार महीनों के दौरान रायपुर नगर निगम को विकास और निर्माण कार्यों के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 20 महीनों से विकास कार्य निरंतर जारी हैं, इस दौरान 700 से अधिक टेंडर जारी किए गए हैं और इस वर्ष सड़कों के नवीनीकरण (कायाकल्प) पर विशेष बल दिया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा, “हमारा संकल्प है – सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास।” उन्होंने कहा कि इसी संकल्प को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है और इसे साकार करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button