सहारनपुर में नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद

सहारनपुर (एजेंसी)। सहारनपुर पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 10.077 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, 4250 रुपये नकद, और एक ट्रक भी ज़ब्त किया है।
टमाटर के ट्रक में छिपी थी अफीम
एसपी सिटी, वियोम बिंदल, के अनुसार, 2 अक्टूबर को पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान, टमाटरों से भरा एक ट्रक दिखाई दिया। संदेह होने पर, जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई, तो कपड़ों के बीच छिपाकर रखी गई अफीम बरामद हुई। इस ट्रक में कुल 22 टन टमाटर लदे थे, जिन्हें पंजाब की जालंधर मंडी भेजा जा रहा था।
मध्य प्रदेश से पंजाब तक तस्करी का नेटवर्क
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि यह अफीम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अनिल कुमार से लाई गई थी। मुख्य आरोपी नसीब ने बताया कि उसने अपने सहायक जिला खां और अरुण के साथ मिलकर अनिल से यह खेप ली थी। उनके बीच यह तय हुआ था कि उन्हें प्रति किलो अफीम पर 5,000 रुपये मिलेंगे।
आरोपी जिला खां ने बताया कि वह पहली बार नसीब के साथ आया था, लेकिन अरुण से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। तीसरे आरोपी अरुण ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात मंदसौर निवासी अनिल से ट्रक ड्राइवरों के माध्यम से हुई थी। अरुण को यह अफीम अनिल से लेकर पंजाब के जसवीर को सौंपनी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह अंतर-राज्यीय तस्करी का एक हिस्सा था।
















