राज्यपाल रमेन डेका ने कोरिया में अंतरिक्ष शिक्षा प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने मंगलवार को अपने कोरिया जिले के दौरे के दौरान बैकुंठपुर में स्थित शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संभाग की पहली अंतरिक्ष शिक्षा प्रयोगशाला का अनावरण किया।
इस आधुनिक प्रयोगशाला को भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को समर्पित किया गया है। जिला खनिज निधि (DMF) के सहयोग से स्थापित की गई यह प्रयोगशाला, छात्रों में अंतरिक्ष, भौतिकी, भूगोल और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में रुचि को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान, राज्यपाल ने विद्यालय की छात्राओं से प्रयोगशाला के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कक्षा नौ की छात्रा अनुजा ने ऐरोहब मॉडल का प्रदर्शन किया, जबकि कक्षा बारहवीं की छात्रा उन्नति ने वर्चुअल रियलिटी के उपयोग को विस्तार से समझाया। अन्य छात्राओं ने भी अंतरिक्ष से संबंधित उपकरणों और मॉडलों के कार्यों का सजीव प्रदर्शन किया।
राज्यपाल डेका ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का युग है, और विज्ञान से होने वाले लाभों व इसके प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह लैब न केवल अंतरिक्ष विज्ञान बल्कि अन्य वैज्ञानिक विषयों में भी विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। राज्यपाल ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और प्रयोगशाला के लिए ड्रोन, स्मार्ट बोर्ड और प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने की अपनी सहमति भी व्यक्त की।