विद्युत विभाग की अनदेखी : दो मवेशियों की दुखद मौत, ग्रामीणों में रोष, प्रदर्शन की तैयारी

बिलाईगढ़। जिले के रायकोना गाँव में एक बार फिर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। गाँव में ट्रांसफार्मर से जुड़े खुले बिजली के तारों में करंट फैलने की वजह से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद पूरे गाँव में गहरा आक्रोश है।
गाँव वालों का कहना है कि उन्होंने खतरे को लेकर विद्युत विभाग को कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन विभाग ने उनकी अनदेखी की और कोई कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास खुले और ढीले तार लटक रहे हैं जिनमें हमेशा बिजली का प्रवाह बना रहता है। यह खतरनाक स्थिति ग्रामवासियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने शीघ्र इस समस्या का निराकरण नहीं किया, तो वे सख्त आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गाँव का एक और ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण उन्हें बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
गाँव वालों का स्पष्ट कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही मवेशियों को अपनी जान गँवानी पड़ी है, और अगर समय रहते सुधार कार्य नहीं किया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्युत विभाग तुरंत इन खुले तारों को ठीक करे और लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करे।
















