
यशस्वी के नाम रहा दिल्ली टेस्ट का पहला दिन : भारत ने बनाए 2 विकेट पर 318 रन
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक, भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। यशस्वी ने अपनी शानदार पारी में 253 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। अहमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए: ब्रैंडन किंग और जोहान लेन के स्थान पर एंडरसन फिलिप और टेविन इमलाच को शामिल किया गया।
भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभलकर की। 58 के कुल स्कोर पर केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए और भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद, जायसवाल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की बेहतरीन साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 145 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक पूरा किया। दूसरी ओर, साई सुदर्शन ने भी अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी पूरी की। सुदर्शन 165 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन के पवेलियन लौटने के बाद, कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के बचे हुए खेल में वेस्टइंडीज को कोई और सफलता हासिल नहीं करने दी।
दिल्ली टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग
भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज टीम: जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
मैदान का इतिहास और सीरीज रिकॉर्ड:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पुराना नाम: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में भारतीय टीम 1987 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। पिछली बार भारत को इसी मैदान पर 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। उसके बाद से भारत ने यहां 11 टेस्ट जीते हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं। भारत वेस्टइंडीज को पिछली नौ टेस्ट सीरीज में हरा चुका है और अब टीम इंडिया की निगाहें लगातार 10वीं सीरीज जीतने पर टिकी हैं। भारत 2002 के बाद से वेस्टइंडीज से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। 2023 में जब भारत ने यहां टेस्ट खेला था, तब रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 7/42 और मैच में कुल 10/110 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।