कफ सिरप मामला अब मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल

न्युज डेस्क (एजेंसी)। खतरनाक कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेन्नई में श्रीसन फार्मा कंपनी से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की दुखद मौत हो चुकी है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें सुबह से ही चेन्नई में श्रीसन फार्मा के कार्यालयों और उसके अधिकारियों के आवासों पर गहन जांच कर रही हैं। ईडी के मुताबिक, ये छापे तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर भी मारे जा रहे हैं।
बच्चों की मौत से शुरू हुआ मामला बना मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल
बच्चों की मौत से शुरू हुआ यह मामला अब मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल में बदल गया है। ईडी ने इस संबंध में ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह छापेमारी उस जानलेवा कॉल्ड्रिफ (Coughrif) कफ सिरप से जुड़ी है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में 21 बच्चों की मौत हो गई थी।
मध्य प्रदेश पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ था कि चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित कॉल्ड्रिफ कफ सिरप में खतरनाक रूप से मिलावट की गई थी। इसी मिलावट की वजह से सिरप पीने वाले बच्चों की तबीयत बिगड़ी और 21 मासूमों ने अपनी जान गंवा दी। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने 9 अक्टूबर, 2025 को श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार किया था।