चलते सफर में बस बनी आग का गोला : 15 यात्री झुलसे, शीशे तोड़कर जान बचाई

जोधपुर (एजेंसी)। बराजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी यात्री बस मंगलवार दोपहर को अचानक लगी भीषण आग की चपेट में आ गई। इस घटना में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत लगभग 15 यात्री घायल हो गए। तत्काल घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं गंभीर रूप से जले यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है।
घटना और विवरण: यह दुखद घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास घटी। जानकारी के अनुसार, बस में कुल 57 लोग सवार थे। बस जैसे ही करीब 20 किलोमीटर आगे बढ़ी, उसके पिछले भाग से अचानक धुआँ निकलने लगा। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया।
खिड़कियां तोड़कर बची जान: बस में आग लगने से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियाँ तोड़कर बाहर छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और अन्य राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य में यात्रियों की सहायता की।
आग पर पाया काबू: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा। काफी प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जाँच के अनुसार, बस में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घायलों का उपचार: घायलों में ओमाराम भील (30), इमामत (30) और उनके बेटे यूनूस शामिल हैं, जिनका उपचार इस समय जोधपुर के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
















