बैकुंठपुर में दामाद का खौफनाक कदम : बम धमाके में ससुर की मौत, सास घायल

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपने ससुर को बम ब्लास्ट करके मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में युवक की सास भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें शुरुआती इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। जिस अविश्वसनीय तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उसे सुनकर सब स्तब्ध हैं।
वारदात का विवरण
यह पूरा मामला बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाली बचरापोड़ी पुलिस चौकी के बड़े साल्ही गांव का है। आरोपी दामाद ने अपनी ससुराल में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। उसने पहले खाट पर सो रहे अपने ससुर को रस्सी से कसकर बांधा। इसके बाद उसने घर के अंदर बम फेंक दिया।
बम के जोरदार धमाके से दामाद के ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सास बुरी तरह से घायल हो गईं। घायल महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर उच्च इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी
इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी युवक मौके से भाग निकला है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
















