
रायपुर। बिलासपुर के धुरीपारा मंगला में रहने वाली दुलारी बाई के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास है। जो जीवन कभी बारिश के पानी से टपकती छत और मिट्टी की नम दीवारों के बीच गुज़रता था, उसमें अब खुशहाली आ गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उनका खुद का एक मज़बूत, पक्का घर बन गया है। इस बार वह अपने नए आशियाने में अपनी पहली दिवाली मनाएंगी, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया है। इस सरकारी योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का दिल से आभार व्यक्त किया है।
धुरीपारा मंगला की दुलारी अपने परिवार के साथ कई सालों तक एक कच्चे मकान में रहती थीं। बरसात के मौसम में घर में पानी भर जाना और दीवारों में सीलन आ जाना एक आम बात थी, जिसके कारण रहना मुश्किल हो जाता था। सीमित आय के कारण अपना पक्का मकान बनवाना उनके लिए संभव नहीं था। ऐसे में, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के माध्यम से सरकारी मदद मिली।
दुलारी बाई के पति खुद राज मिस्त्री हैं, इसलिए उन्होंने अपने हाथों से ही अपने लिए एक मज़बूत और टिकाऊ घर का निर्माण कर लिया। उनका यह नया घर न केवल सुरक्षित है, बल्कि उनके लिए आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक बन गया है। इस बार अपने पक्के घर में पहली बार दिवाली मनाना उनके लिए बहुत बड़ी ख़ुशी का पल है।
दुलारी बाई खुशी से बताती हैं कि अब उनके बच्चों के लिए एक अलग कमरा है, रसोईघर स्वच्छ है और सबसे बड़ी बात, बरसात का डर पूरी तरह खत्म हो गया है। घर में बिजली, पानी और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं मिलने से उनका जीवन बहुत आसान हो गया है। यह योजना कई गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित हुई है, जिससे उन्हें कच्चे मकानों की मुश्किलों से मुक्ति मिली है।
















