
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 : भारत में होंगे दोनों सेमीफाइनल और फाइनल, क्यों था विवाद?
नई दिल्ली (एजेंसी)। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के आयोजन स्थल को लेकर काफी समय से अनिश्चितता बनी हुई थी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से करनी थी। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका को एक भी सेमीफाइनल या फाइनल की मेजबानी का अवसर नहीं मिलेगा।
दरअसल, भारत इस टूर्नामेंट का मूल मेजबान था, लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी के कारण श्रीलंका को सह-मेजबान बनाया गया था। इसी वजह से केवल एक सेमीफाइनल का वेन्यू ही तय हो पाया था, जबकि पहले सेमीफाइनल और फाइनल के स्थानों को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा था।
जब आईसीसी ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया था, तब बताया गया था कि दूसरा सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई में आयोजित होगा। लेकिन, पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए तीन संभावित स्थान तय किए गए थे। संशय की मुख्य वजह यह थी कि अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुँचती, तो पहला सेमीफाइनल मैच कोलंबो में होता। इसी तरह, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुँचता, तो फाइनल भी कोलंबो में खेला जाता।
मगर, अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
पाकिस्तान के बाहर होने के साथ ही यह तय हो गया है कि पहला सेमीफाइनल मैच अब गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा, और फाइनल मैच की मेजबानी नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम करेगा।
महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार, 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा।
फाइनल मुकाबला भी अब नवी मुंबई में रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा।
यह गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी वही स्टैंड लिया था जो भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपनाया था। यही कारण था कि पाकिस्तान ने अपने लीग के सभी मैच कोलंबो में खेलने का निर्णय लिया था, जैसे भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे।















