बिज़नेस

अडानी समूह में LIC का निवेश : ‘स्वतंत्र जांच-पड़ताल के बाद लिया गया फैसला’

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गौतम अडानी समूह की कंपनियों में अपने निवेश को लेकर सफाई दी है। LIC ने स्पष्ट किया है कि यह निवेश उसने स्वतंत्र रूप से और विस्तृत जांच-पड़ताल (due diligence) के बाद किया है।

यह बयान एक अमेरिकी अख़बार में छपी रिपोर्ट के जवाब में आया है। उस रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया था कि जब अडानी समूह भारी कर्ज में था और अमेरिका में जांच का सामना कर रहा था, तब सरकारी अधिकारियों ने LIC को इस साल समूह में निवेश करने के लिए प्रभावित किया था।

LIC ने आरोपों पर क्या कहा?

LIC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसे निवेश निर्णयों में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग या किसी अन्य निकाय की कोई भूमिका नहीं होती है।

LIC ने कहा कि उसने पिछले कुछ वर्षों में बुनियादी बातों (fundamentals) और विस्तृत जांच-पड़ताल के आधार पर विभिन्न कंपनियों में निवेश के फैसले लिए हैं।

कंपनी ने बताया कि भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में उसका निवेश मूल्य 2014 से 10 गुना बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये से 15.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो उसके मजबूत फंड प्रबंधन को दर्शाता है।

निर्णय निदेशक मंडल की नीतियों के अनुसार

LIC के अनुसार, निवेश से जुड़े सभी निर्णय विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद और निदेशक मंडल (Board of Directors) द्वारा अनुमोदित नीतियों के अनुसार स्वतंत्र रूप से लिए गए हैं।

कंपनी ने जोर दिया कि उसने जांच-पड़ताल के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया है।

LIC ने यह भी कहा कि उसके सभी निवेश निर्णय सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित में, मौजूदा नीतियों, अधिनियमों के प्रावधानों और नियामक दिशानिर्देशों के अनुपालन में लिए गए हैं।

कांग्रेस हुई हमलावर

इस मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए LIC और उसके 30 करोड़ पॉलिसी धारकों की बचत का व्यवस्थित रूप से दुरुपयोग किया गया।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मांग की है कि संसद की लोक लेखा समिति (PAC) को इस मामले की जांच करनी चाहिए, क्योंकि यह विषय उसके अधिकार क्षेत्र में आता है।

फिलहाल, कांग्रेस के इन आरोपों पर अडानी समूह या सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button