
सिडनी में टीम इंडिया का दमदार पलटवार : ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रोहित-कोहली चमके
नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट से करारी जीत दर्ज की। पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद, भारत ने सिडनी में खेले गए इस मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 46.4 ओवरों में 236 रनों पर ढेर हो गई। भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कहर बरपाती बॉलिंग करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 2 और कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, तथा अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल मैट रेनशॉ ही 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए, उन्होंने 56 रनों की जुझारू पारी खेली।
जवाब में, 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुभमन गिल के रूप में 69 के स्कोर पर पहला झटका लगा, जिन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रीज पर जमते हुए मैच जिताऊ साझेदारी की। दोनों दिग्गजों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया।
रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 121 रन बनाए।
विराट कोहली ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की अहम पारी खेली।
भारत ने यह लक्ष्य 38.3 ओवरों में, यानी 69 गेंदें शेष रहते हुए, मात्र एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट जोश हेजलवुड को मिला। इस जीत के साथ, भारत ने सीरीज़ को 2-1 पर समाप्त किया, हालांकि सीरीज़ पर ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा रहा।















