गुजरात में ‘गौर’ से दिखेगी बस्तर की तरक्की की गाथा

भिलाई। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनके दल को राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े कार्यक्रम में बस्तर के विकास की कहानी को कलात्मक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर मिला है।
आयोजन: यह कार्यक्रम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, गुजरात में 31 अक्टूबर को हो रहा है।
अवसर: यह कार्यक्रम स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोहों की श्रृंखला का हिस्सा है।
मुख्य अतिथि: इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति रहेगी।
इस राष्ट्रीय समारोह के लिए देश भर से 7 राज्यों के चुनिंदा सांस्कृतिक समूहों को बुलाया गया है। इनमें रिखी क्षत्रिय और उनका समूह छत्तीसगढ़-बस्तर की संस्कृति पर आधारित झांकी के साथ गौर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देगा। यह दल बुधवार को ही भिलाई से गुजरात के लिए रवाना हो चुका है।
दो साल के समारोह का हिस्सा
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के दो साल के समारोहों की शुरुआत पिछले साल 31 अक्टूबर 2024 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुई थी। इसी क्रम में इस वर्ष 31 अक्टूबर को यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
रिखी क्षत्रिय का समूह गुजरात में 02 नवम्बर तक एकता नगर में रहेगा। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से रिखी क्षत्रिय को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। जनसंपर्क संचालनालय से सहायक जनसंपर्क अधिकारी तेज बहादुर सिंह भुवाल इस दल के टीम लीडर होंगे।
थीम ‘बस्तर की धरती-संस्कृति, सृजन और प्रगति की गाथा’
गुजरात में प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी का विषय “बस्तर की धरती-संस्कृति, सृजन और प्रगति की गाथा” रखा गया है। इस प्रस्तुति का चयन रक्षा/गृह मंत्रालय, भारत सरकार की विशेषज्ञ समिति ने किया है।
इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए रिखी क्षत्रिय और उनकी टीम ने कुहूकी कला ग्राम, मरोदा सेक्टर में लगातार अभ्यास किया है। रिखी क्षत्रिय ने बताया कि झांकी में गौर नृत्य की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी, जिसके लिए दल के सभी कलाकारों ने पूरी तैयारी की है।
कलाकारों का दल
गुजरात जाने वाले कलाकारों में निम्नलिखित शामिल हैं:
प्रदीप ठाकुर (बालोद)
भीमेश सतनामी (बेमेतरा)
सुनील कुमार (बालोद)
पारस रजक (कैंप दो, भिलाई)
वेद प्रकाश (बालोद)
प्रियंका साहू (कुम्हारी, दुर्ग)
हेमा (पाटन)
तुलसी ध्रुव (भिलाई चरोदा)
लीना ध्रुव (भिलाई चरोदा)
नेहा देवांगन (कैंप-2)
सीमा विश्वकर्मा (कलंगपुर, बालोद)
















