छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में ‘जोहार पार्टी’ का आज रायपुर बंद

रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा वीआईपी चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने की घटना के खिलाफ, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राज्योत्सव से एक दिन पहले यानी आज रायपुर में महाबंद का आह्वान किया है। पार्टी का स्पष्ट कहना है कि यह केवल तोड़फोड़ नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और अस्मिता पर सीधा हमला है, जिसका वे कड़ा विरोध करेंगे।
जोहार पार्टी द्वारा ‘रायपुर महाबंद’ की घोषणा
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में महाबंद बुलाया है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि “राज्य की अस्मिता के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने और छत्तीसगढ़िया धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक दिन का रायपुर बंद करना हमारी मजबूरी है।”
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं ने राजधानी के सभी व्यापारियों, आम नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों और उद्योगपतियों से विनम्र अपील की है कि वे अपनी प्रतिष्ठान और काम एक दिन के लिए बंद रखें। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने और वास्तविक अपराधियों को जेल पहुँचाने में पार्टी की सहायता करने का आग्रह किया है।
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडित करने का विरोध
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का मानना है कि प्रतिमाओं को खंडित करने के माध्यम से, कुछ छत्तीसगढ़ विरोधी लोग लगातार हमारी आस्था को ठेस पहुँचाने और हमारे स्वाभिमान को ललकारने का काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ियों की मूल अस्मिता को डरा-धमकाकर खत्म करने की योजना को अंजाम देना है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और वास्तविक अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा मूर्ति तोड़ने की साजिशों का पर्दाफाश चाहती है। पार्टी ने आक्रोश व्यक्त किया है कि घटना के तीन-चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन अभी तक न तो अपराधियों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक कर पाई है, जबकि इस धनाढ्य इलाके में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
















