बृजमोहन अग्रवाल ने ‘सूर्यकिरण’ की शानदार कामयाबी पर जनता, रक्षा मंत्री और उपराष्ट्रपति का किया धन्यवाद

रायपुर। राजधानी रायपुर में ‘सूर्यकिरण’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ा है। राष्ट्र की सैन्य शक्ति, अनुशासन और नागरिक सहयोग के इस अद्भुत प्रदर्शन को देखने के लिए हज़ारों लोग उमड़े।
आभार व्यक्त: आयोजकों, नागरिकों और सैन्य बलों का
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की इस शानदार कामयाबी के लिए सभी आयोजकों, सैन्य बलों के जवानों और उपस्थित नागरिकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विशेष धन्यवाद
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह आयोजन सफल नहीं हो सकता था। अग्रवाल ने यह भी ज़िक्र किया कि उन्होंने स्वयं रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के आयोजन का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया था।
उपराष्ट्रपति की उपस्थिति से बढ़ी शोभा
सांसद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति महोदय का भी हार्दिक धन्यवाद किया, जिन्होंने ‘सूर्यकिरण’ रजत जयंती समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को कई गुना बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देशभक्ति, संगठन क्षमता और देश की सेवा के लिए युवाओं की भावना को नई ऊर्जा देने में सहायक सिद्ध हुआ है।
भविष्य की आशा
सांसद ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी यह ‘सूर्यकिरण’ कार्यक्रम इसी उत्साह के साथ आयोजित होता रहेगा और यह छत्तीसगढ़ की पहचान के साथ-साथ भारत की एकता का एक मज़बूत प्रतीक बना रहेगा।
















