
भारत की धमाकेदार जीत : ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, टी20 सीरीज में 2-1 से आगे
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से 48 रनों से शिकस्त दी। गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत उसने न केवल सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की, बल्कि सीरीज हारने के खतरे को भी टाल दिया। इसके साथ ही, भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज न हारने का बेहतरीन रिकॉर्ड भी कायम रहा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 119 रनों पर ही सिमट गई। भारत की इस जीत के असली हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया और फिर गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
बल्लेबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन
गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में भारतीय टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही थी। पहले बैटिंग करते हुए, टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए।
शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा।
अभिषेक शर्मा (28) भी बड़ी और तेज पारी नहीं खेल पाए।
शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन का उपयोगी योगदान दिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में तेज 20 रन बनाए, लेकिन जल्दी आउट हो गए।
आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (21) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने तेजी से कुछ रन जोड़े, जिससे भारतीय टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 21 रन देकर 3 विकेट और एडम जैम्पा ने भी 3 विकेट झटके।
गेंदबाजों का जलवा और ऑस्ट्रेलिया का पतन
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी भारत जैसी ही रही। उनके टॉप ऑर्डर ने अच्छी गति से रन बनाए, लेकिन अक्षर पटेल (2/20) और शिवम दुबे (2/20) ने बीच-बीच में विकेट लेकर उनकी रन गति पर ब्रेक लगा दिया।
अक्षर पटेल ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25) और जॉश इंग्लिस (12) को आउट कर शुरुआती झटके दिए।
इसके बाद, शिवम दुबे ने दो बड़े विकेट लिए: पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (30) को पवेलियन भेजा और फिर विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (14) को सस्ते में निपटा दिया।
इन झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी मुश्किल हो गई। 12वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर टिम डेविड का विकेट गिरने के बाद, अगले 28 रनों के भीतर ही कंगारू टीम के बचे हुए 6 विकेट भी गिर गए। पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ऑल आउट हो गई। अंत में, वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 8 गेंदों के अपने स्पैल में 3 रन देकर 3 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।















