मेकाहारा में सनसनी : डस्टबिन के पास प्लास्टिक बैग में मिला नवजात का शव

रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के परिसर में शुक्रवार की सुबह एक नवजात शिशु का मृत शरीर बरामद होने से सनसनी फैल गई। अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप एक प्लास्टिक की थैली में शिशु का शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सफाई के दौरान हुआ खुलासा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग 7:30 बजे, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के दौरान कर्मचारियों को कूड़ेदान के पास एक पॉलीथिन बैग पड़ा मिला। कर्मचारियों ने जब बैग खोलकर देखा, तो उसके अंदर एक नवजात बच्चे का शव था। यह देखते ही वे घबरा गए और तत्काल अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
घटना की सूचना मिलते ही मौदहापारा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरचुरी (शवगृह) भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की जाँच कर रही है कि शव यहाँ कैसे आया। इसके लिए अस्पताल परिसर और सभी प्रवेश द्वारों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जाँच की जा रही है। शुरुआती जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को पॉलीथिन में लपेटकर फेंक दिया होगा।
अस्पताल प्रशासन की आंतरिक जाँच
मेकाहारा अस्पताल प्रशासन ने भी इस गंभीर मामले की आंतरिक जाँच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन पिछले 24 घंटों में हुई सभी डिलीवरी (प्रसव) की सूची और प्रसूति वार्ड (लेबर रूम) की निगरानी रिपोर्ट की जाँच कर रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की पहचान की जा सके। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
परिसर में दहशत और आक्रोश का माहौल
इस हृदय विदारक घटना के कारण अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन और स्थानीय नागरिक इस घटना से स्तब्ध और आक्रोशित हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नवजात की पहचान तथा आरोपी की तलाश जारी है।
















