प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को ज़बरदस्त जनसमर्थन : 500 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन, भारी सब्सिडी से लागत हुई बेहद कम

रायपुर। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, को आम जनता से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिल रहा है। आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक, खैरागढ़ ज़िले में इस योजना के अंतर्गत अब तक 515 से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) की तरफ बढ़ते व्यापक समर्थन को दर्शाता है।
भारी सब्सिडी ने सोलर रूफटॉप सिस्टम को बनाया किफायती
इस योजना की बड़ी सफलता के पीछे का एक मुख्य कारण केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही ₹45,000 से लेकर ₹1.08 लाख तक की भारी-भरकम सब्सिडी है। इस आर्थिक सहायता ने सोलर रूफटॉप सिस्टम की प्रारंभिक लागत को काफी कम कर दिया है, जिससे यह आम लोगों की पहुँच में आ गया है।
सब्सिडी से शुरुआती निवेश का दबाव बहुत कम हो गया है, जिसने लोगों में यह भरोसा पैदा किया है कि यह सिस्टम कम समय में ही अपनी लागत निकाल लेगा और उसके बाद वे पूरी तरह से मुफ्त बिजली का फायदा ले सकेंगे।
23 घरों में सफल इंस्टॉलेशन पूरा
खैरागढ़ ज़िले में, पंजीकरण के बाद अब तक 23 लाभार्थियों के घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं। ये परिवार अब बिजली की अपनी आवश्यकताओं के लिए ग्रिड पर निर्भरता घटाकर, मुफ्त बिजली का लाभ उठाना शुरू कर चुके हैं।
















