
टी20 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 : 8 संभावित वेन्यू शॉर्टलिस्ट, खिताबी भिड़ंत के लिए ये मैदान हैं दौड़ में
नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका में किया जाना है। इस बड़े क्रिकेट इवेंट के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन आईसीसी ने अभी तक इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्ण कार्यक्रम इसी सप्ताह घोषित हो सकता है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप कुल 8 स्थानों (वेन्यू) पर आयोजित होगा। भारत में मैचों के लिए 5 बड़े स्टेडियमों को संभावित रूप से चुना गया है:
अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
चेन्नई (एमए. चिदंबरम स्टेडियम)
वहीं, श्रीलंका में तीन मैदानों पर मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, जिनमें कोलंबो के दो स्टेडियम – आर. प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब – तथा कैंडी (पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) शामिल हैं।
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का निर्धारण
सेमीफाइनल मैचों का स्थान इस बात पर निर्भर करेगा कि मेजबान देश या पाकिस्तान उसमें जगह बनाते हैं या नहीं:
अगर श्रीलंका या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो उनके सेमीफाइनल मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।
यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाती हैं, तो दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारत में होंगे।
भारत में दो सेमीफाइनल होने की स्थिति में, एक मैच अहमदाबाद में और दूसरे की मेजबानी कोलकाता करेगा।
खिताबी मुकाबला (फाइनल) कहाँ होगा?
यदि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में पहुँचता है, तो फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित हो सकता है।
अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाती है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल की मेजबानी कर सकता है। (बता दें कि अहमदाबाद ने ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की भी मेजबानी की थी।)
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 5-5 के चार ग्रुप्स में बांटा जाएगा।
प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 स्टेज में प्रवेश करेंगी।
सुपर-8 के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस मेगा टूर्नामेंट में सभी 13 टेस्ट खेलने वाली टीमें तो शामिल होंगी ही, इसके अलावा कनाडा, नीदरलैंड्स, यूएई, नेपाल, ओमान, नामीबिया और इटली जैसी टीमों ने भी क्वालीफाई किया है। इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है।
मौजूदा चैंपियन भारत है, जिसने जून 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।
बीसीसीआई और पीसीबी चेयरमैन की अनौपचारिक बैठक
हाल ही में, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैइकिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच एक बैठक हुई थी। यह आईसीसी की आधिकारिक मीटिंग से अलग, एक अनौपचारिक मुलाकात थी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एशिया कप ट्रॉफी से जुड़े विवाद को सुलझाना था। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन उन्हें अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। भारतीय टीम ने पीसीबी चेयरमैन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके कारण यह गतिरोध बना हुआ है।















