संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 755वीं जयंती

रायपुर। संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 755वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में विविध आयोजन किए गए। इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ में नामदेव समाज विकास परिषद की जिला शाखा रायपुर के तत्वावधान में 1 नवंबर से शुरू होकर 9 दिवसीय जयंती प्रकाश पर्व का भव्य समापन 9 नवंबर 2025 को किया गया।
भव्य आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर के कालीबाड़ी स्थित रविंद्र मंच के मंगल भवन में इस समारोह का आयोजन हुआ। समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विविध प्रतियोगिताओं और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सफल रहा।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस महती कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचारक श्री नारायण नामदेव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, इसरो वैज्ञानिक रवि वर्मा, साध्वी ऋतुंबरा जी के सहयोगी, वात्सल्य ग्राम से पधारे चिंतक, कवि श्री गोपाल श्रीहरि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्यापक जनभागीदारी
इस समारोह में रायपुर सहित 12 जिलों और 5 प्रांतों से समाज के स्वजातीय बंधु सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना पाकर स्वेच्छा से बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। समाज के लोगों की यह उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण थी।
युवा और नारी शक्ति का ऐतिहासिक योगदान
नामदेव समाज के युवा और नारी शक्ति (महिलाओं) ने इस 9 दिवसीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करके रायपुर के रविंद्र मंच पर एक नया इतिहास रचा है।
रायपुर जिला अध्यक्ष, नारायण प्रसाद नामदेव ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए युवाओं और नारी शक्ति के 25 दिनों के अथक परिश्रम और सराहनीय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के समूह द्वारा भारतवर्ष में पहली बार इतने बड़े मंच पर ‘नौ देवी’ बनकर अपनी प्रतिभा दिखाने और सबका दिल जीतने की प्रशंसा की।
युवा जिला अध्यक्ष, अविनाश नामदेव ने समाज को एकजुट करना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य बताया। उन्होंने अगले वर्ष भी ऐसा ही बड़ा कार्यक्रम करके इतिहास रचने का संकल्प लिया और सभी सहयोगियों तथा उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया।
महिला जिला अध्यक्ष, लता नामदेव ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अतिथियों ने युवा और नारी शक्तियों द्वारा किए गए इस महान कार्य की प्रशंसा की, जो भारत में कहीं नहीं हुआ है।
महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बने नृत्य और प्रतियोगिताएँ
समारोह में समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत देवी के नौ रूपों का नृत्य प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रस्तुति ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न रचनात्मक और कलात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं:
संत श्री नामदेव जी के मॉडल एग्जीबिशन
पाक-कला (Cooking)
रंगोली
मेहंदी
चित्रकला (Painting)
संगीत (Singing)
नृत्य (Dance)
फैंसी ड्रेस
श्लोक पाठ
ग्रुप कॉम्पिटिशन (सामूहिक प्रतियोगिताएँ)
यह कार्यक्रम समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में सफल रहा।
















