उपमुख्यमंत्री शर्मा ने 250 सीट क्षमता वाली ‘नालंदा लाइब्रेरी’ का भूमिपूजन किया

कवर्धा। जिले में शिक्षा, अध्ययन संसाधनों और ज्ञान-संस्कृति को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा के विधायक विजय शर्मा ने सोमवार को 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक एवं पूर्णत: डिजिटल सुविधाओं से युक्त 250 सीटर ‘नालंदा लाइब्रेरी’ का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
युवाओं के लिए ज्ञान का बहुआयामी केंद्र
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को जिले के युवाओं, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों, शोधार्थियों और पुस्तक प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह ‘नालंदा लाइब्रेरी’ रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर विकसित की जाएगी।
यह परिसर जिले में एक बहुआयामी ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगा।
यह कवर्धा में शिक्षा और ज्ञान-संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएगा और नए अवसरों के द्वार खोलेगा।
भारत की गौरवशाली ज्ञान परंपरा का स्मरण
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भारत की शिक्षा-संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही भारत में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय हमारी गौरवशाली धरोहर है।
“भारत की पुरातन ज्ञान परंपरा—वेद, उपनिषद, भौतिक विज्ञान, गणित और खगोल विज्ञान—दुनिया में अद्वितीय रही है। आर्यभट्ट द्वारा सूर्य और गणितीय खोजें इसका प्रमाण हैं।”
उन्होंने युवाओं को ज्ञान केवल नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
डिजिटल सुविधाएँ और एआई कॉर्नर
यह लाइब्रेरी स्कूल और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को एक शांत और उचित वातावरण उपलब्ध कराएगी।
लाइब्रेरी में उपलब्ध होने वाली मुख्य सुविधाएँ:
डिजिटल लाइब्रेरी
प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें और जर्नल्स
दैनिक अखबार और समसामयिक किताबें
बच्चों के लिए विशेष ज्ञान-कोना
ऑडियो-विजुअल माध्यम से जानकारी लेने की सुविधा
एआई (AI) कॉर्नर: यहां युवा परप्लेक्सिटी, ग्रोक, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स का नि:शुल्क प्रयोग कर सकेंगे।
नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि 17 हजार वर्गफीट में बन रही यह लाइब्रेरी, युवाओं के लिए एक आधुनिक और तकनीक-संपन्न अध्ययन वातावरण प्रदान करेगी।
जिले में अन्य विकास कार्य और सौगातें
उपमुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी दी:
पीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि चयन केवल मेहनत और योग्यता से हो।
भोरमदेव विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।
पुलिस विभाग में 6 हजार कांस्टेबल भर्ती के परिणाम जल्द जारी होंगे।
मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए 42 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है और सवा 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
रायपुर-बिलासपुर मार्ग के 7.8 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन बनाते हुए कवर्धा एंट्रेंस का विकास किया जा रहा है (54 करोड़ रुपये स्वीकृत)।
भोरमदेव पर्यटन क्षेत्र के उन्नयन के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
हनुमंत वाटिका का निर्माण भव्य स्वरूप में पूरा हो चुका है।
















