सीजीपीएससी 2024 के सफल अभ्यर्थी और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की भेंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा, स्वप्निल वर्मा (द्वितीय रैंक) और रोहित वर्मा (48वीं रैंक), ने आज रायपुर स्थित आवास पर राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, दोनों सफल उम्मीदवारों ने मंत्री महोदय के साथ अपनी सफलता की यात्रा, तैयारी के दौरान किए गए संघर्षों और भविष्य के लक्ष्यों पर खुलकर बातचीत की।
ओ.पी. चौधरी ने युवाओं को दी शुभकामनाएं और प्रेरणा
मुलाकात के उपरांत, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दोनों चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में उल्लेख किया कि, “नालंदा परिसर से अपनी परीक्षा की तैयारी करके, आपने लगन, अनुशासन और कठोर परिश्रम के दम पर यह असाधारण सफलता हासिल की है। आपकी इस उपलब्धि को देखकर गर्व और अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह उस सोच की सार्थकता को दर्शाता है, जिसके साथ नालंदा परिसर की स्थापना की गई थी।”
मंत्री ने दोनों युवा अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की सफलताएँ राज्य के अन्य युवाओं को नई प्रेरणा प्रदान करती हैं। इन दोनों सफल अभ्यर्थियों की उपलब्धि से उनके परिवारों और नालंदा परिसर के वातावरण में भी हर्ष और उत्साह का माहौल है। सीजीपीएससी 2024 के इन सफल उम्मीदवारों की यह भेंट शहर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
















