मुख्यमंत्री साय ने यूनिटी मार्च के लिए राज्य के 68 युवाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने जा रहे 68 युवाओं के एक दल को रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय से रवाना किया। ये युवा ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से शुरू होकर केवड़िया तक जाने वाली इस ऐतिहासिक पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के तहत आने वाले क्षेत्रों को सफलतापूर्वक एकजुट करके ‘अखंड भारत’ की नींव रखी। उनकी मज़बूत इच्छाशक्ति, अडिग संकल्प और कठिन परिश्रम ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य किया।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पूर्व वह स्वयं गुजरात के केवड़िया में आयोजित ‘भारत पर्व’ में सम्मिलित हुए थे, जहाँ उन्होंने विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए और देश की सांस्कृतिक एकता की भव्य झाँकी देखी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, विविधता और पारंपरिक व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया गया था। श्री साय ने बताया कि 26 नवंबर से 06 दिसंबर तक चलने वाले इस यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ-साथ पूरे देश के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस अवसर पर कहा कि भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक एकता के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने रियासतों के विलय जैसा ऐतिहासिक कार्य किया, जिसने भारत की एकता और अखंडता को मज़बूती प्रदान की। उन्होंने पदयात्रा के लिए चयनित सभी युवाओं को शुभकामनाएँ और बधाई दी। जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस कार्यक्रम में रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री नवीन मार्कण्डेय, श्री जी. वेंकट राव, श्री श्याम नारंग, श्री राहुल टिकरिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार, सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
















