छत्तीसगढ़

नवा रायपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी और अमित शाह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर 2025 तक नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में होने वाले ‘डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस’ के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे को देखते हुए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन का एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है।

वीवीआईपी आवागमन के लिए यातायात पर प्रतिबंध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का 28 से 30 नवंबर 2025 तक रायपुर में प्रवास निर्धारित है। इस दौरान उनका आवागमन माना एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर के स्पीकर हाउस और आईआईएम तक रहेगा। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने प्रधानमंत्री के सुरक्षित और बाधारहित (निर्बाध) वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एक विशेष रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में नवा रायपुर क्षेत्र में भारी और मध्यम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की अनुशंसा की गई थी।

जिला कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने इस सिफारिश पर सहमति जताते हुए, मोटरयान नियम 1994 की धारा 215 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इसके तहत, 28 से 30 नवंबर तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

उच्च स्तरीय सुरक्षा और कारकेड व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य वीवीआईपी 28 और 29 नवंबर को रायपुर पहुँचेंगे। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में कारकेड (सुरक्षित काफिला) की विशेष व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के लिए विशेष बस सेवा भी तैयार की गई है।

27 नवंबर से ही एयरपोर्ट पर अधिकारियों और मेहमानों के स्वागत के खास इंतजाम किए जाएंगे।

रूट डायवर्जन, होटल व्यवस्था और उच्च स्तरीय सुरक्षा के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद (alert) हैं।

सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि वीवीआईपी के आगमन और वापसी के समय भी आम जनता की आवाजाही पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।

सम्मेलन में साढ़े पाँच सौ से अधिक अधिकारी होंगे शामिल

इस सम्मेलन में देश भर से साढ़े पाँच सौ से अधिक शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के ठहरने वाले स्थानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए जाएँगे।

राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की 5 कंपनियाँ ड्यूटी के लिए उपलब्ध होंगी।

सम्मेलन स्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम भी तैनात रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के पास रहेगी, जबकि केंद्रीय बल के जवान उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button