खेल

विराट कोहली का 52वां ODI शतक : तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। जब क्षमता पर सवाल उठते हैं और आलोचनाएँ होने लगती हैं, तो एक मज़बूत प्रदर्शन ही सबसे अच्छा जवाब होता है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ठीक यही किया है। जैसे-जैसे उनके वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, विराट ने अपने बल्ले से चुप्पी तोड़ी है। साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने एक विशाल शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले कोहली के लिए वह सीरीज़ ख़ास नहीं थी, लेकिन रांची में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले ही वनडे में उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपने फ़ैंस को ख़ुश कर दिया। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket Stadium) में पहले ही 2 वनडे शतक लगा चुके कोहली ने इस मैदान पर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और यह उनका तीसरा शतक था।

ख़ास बात: कोहली ने 102 गेंदों में अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया, जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक थे।

मैदान पर विराट का तूफ़ान

पहले बल्लेबाज़ी कर रही टीम इंडिया ने चौथे ओवर में ही ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया था। इसके बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए। आते ही उन्होंने तेज़ गति से रन बनाना शुरू कर दिया। इस बार, वह सिर्फ़ चौकों पर ही नहीं, बल्कि छक्के लगाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे थे, और अर्द्धशतक पूरा होने तक वह 3 छक्के लगा चुके थे।

इस दौरान, कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद तेज़ी से तीन और विकेट गिरे, लेकिन कोहली दूसरे छोर पर चट्टान की तरह डटे रहे।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास रचा

मैच का 38वां ओवर आया, जिसमें कोहली ने एक चौका मारकर अपना शानदार शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक था। इसके साथ ही, 306 वनडे मैचों में यह रिकॉर्ड तोड़कर वह एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक थे।

यह कोहली का इस साल का दूसरा शतक था। इससे पहले, उन्होंने फ़रवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक लगाया था।

दोहरे शतक से चूके

कोहली के पास दोहरा शतक बनाने का बेहतरीन मौक़ा था, लेकिन कुछ थकान और पीठ का दर्द उन पर हावी होता दिखा। 43वें ओवर में, एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए।

हालांकि, कोहली ने रांची के दर्शकों का ज़बरदस्त मनोरंजन किया। पवेलियन लौटते समय, स्टेडियम में मौजूद फ़ैंस ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button