राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र बना छत्तीसगढ़ : डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हुए निर्णय देश की आंतरिक सुरक्षा को देंगे नई मजबूती : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस के सफलतापूर्वक आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक संपन्न होना बड़ी बात है।
इस आयोजन की गरिमा, महत्व और राष्ट्रीय प्रभाव को कई गुना बढ़ाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और देश भर के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) तथा सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने उल्लेख किया कि पिछले तीन दिनों तक देश का सर्वोच्च नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र के शीर्षस्थ अधिकारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौजूद रहे। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों, रणनीतियों और समन्वय तंत्र पर गहन विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बताया।
समापन पर, मुख्यमंत्री श्री साय ने सम्मेलन के सुचारु संचालन, उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और बेहतर आतिथ्य व्यवस्था में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
















