छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री और गायत्री परिवार के सदस्यों के बीच भेंट

रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को सक्ती जिले के ग्राम हसौद में होने वाले एक महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह आयोजन 09 दिसंबर से 12 दिसंबर तक 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों में श्री निर्मल सिन्हा, श्री कैलाश साहू, श्री कृष्ण कुमार जायसवाल, श्री आदर्श वर्मा, श्री हेमंत पटेल और अन्य सदस्य शामिल थे।
















