छत्तीसगढ़ बीजेपी में व्यापक संगठनात्मक बदलाव : 36 जिलों के लिए प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठों में 17 संयोजक-सहसंयोजक नियुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने राज्य के 36 जिलों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं, साथ ही 17 विभिन्न प्रकोष्ठों में संयोजक और सह-संयोजकों की भी नियुक्ति की गई है।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय द्वारा जारी किए गए नए आदेश में कुल 41 नेताओं को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दी नई टीम को शुभकामनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से सभी नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारियों, सह-प्रभारियों, संयोजकों और सह-संयोजकों को हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने अपने संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि इन सभी नेताओं का संगठन कौशल, प्रतिबद्धता और सामूहिक भावना (टीम भावना) निश्चित रूप से पार्टी के संगठनात्मक आधार को और भी अधिक सशक्त बनाएगी।
एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने प्रकोष्ठों के नए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका अनुभव, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा आने वाले समय में पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगी।
प्रमुख नेताओं को मिली महत्वपूर्ण जिलों की कमान
पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं को अहम जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें:
राजेंद्र शर्मा को रायपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है।
सुरेंद्र पाटनी को रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली है।
रामजी भारती भिलाई के प्रभारी बनाए गए हैं।
जितेंद्र कुमार वर्मा को राजनांदगांव का प्रभार दिया गया है।
सतीश लाटिया को बस्तर की जिम्मेदारी मिली है।
नंदन लाल जैन दुर्ग के प्रभारी नियुक्त हुए हैं।
रूपकुमारी चौधरी को बिलासपुर शहर का प्रभार दिया गया है।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर ग्रामीण के प्रभारी होंगे।
इसके अतिरिक्त, मछुआरा, झुग्गी-झोपड़ी, आर्थिक, NGO, बुनकर, विधि, चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, व्यवसायी, आरटीआई, सहकारिता, सांस्कृतिक, पूर्व सैनिक, पंचायत, नगरीय निकाय और सत्कार (प्रोटोकॉल) जैसे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों में भी संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति की गई है।
















