छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 1.25 लाख राशन कार्ड हितग्राहियों पर संकट : अगले माह से रुक सकता है राशन!

बस्तर में राशन के लिए ई-केवाईसी की अनिवार्यता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सरकारी राशन प्राप्त करने वाले लाखों परिवारों के लिए एक बड़ी चिंता सामने आई है। जिन परिवारों ने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें अगले महीने से सरकारी अनाज मिलना बंद हो सकता है। ऐसे लाभार्थियों की संख्या काफी अधिक है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।

1.25 लाख लोग अभी भी केवाईसी से वंचित

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत, बस्तर जिले में हर महीने लाखों परिवारों को अनाज वितरित किया जाता है। हालांकि, राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण हजारों परिवारों को यह महत्वपूर्ण सुविधा खोनी पड़ सकती है।

वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, बस्तर जिले में कुल 8 लाख 23 हजार 610 लाभार्थी राशन कार्ड में पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक केवल लगभग 6 लाख 72 हजार लोगों ने ही अपनी ई-केवाईसी पूरी की है। शेष लगभग 1 लाख 25 हजार लोगों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। यदि ये लोग जल्द ही ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें अगले महीने से सरकारी राशन नहीं मिलेगा।

ई-केवाईसी क्यों है आवश्यक?

खाद्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया है कि फर्जी लाभार्थियों को हटाया जाए और केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक ही सरकारी अनाज पहुंचे। विभाग का लक्ष्य है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया जाए। हालांकि, बड़ी संख्या में ग्रामीण अभी भी तकनीकी बाधाओं और दस्तावेज़ीकरण की जटिलता के कारण असमंजस की स्थिति में हैं।

ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 10 दिसंबर

बस्तर जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम राठौर के अनुसार, विभाग को राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी करने के निर्देश मिले हैं। पाँच वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को छोड़कर, करीब 1,25,000 सदस्यों की केवाईसी होना बाकी है।

“इन छूटे हुए सदस्यों की केवाईसी को अगले 10 दिनों के भीतर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं, और सभी को इसकी सूचना दे दी गई है,” उन्होंने बताया।

ई-केवाईसी से छूटे हुए सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकानों (राशन की दुकानों) पर भी प्रदर्शित की गई है। सभी कार्डधारकों से अपील की गई है कि जिनके परिवार के किसी सदस्य की केवाईसी बाकी है, वे अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर इसे तुरंत करवा लें। विभाग द्वारा ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख फिलहाल 10 दिसंबर तय की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button