मुख्यमंत्री साय से कुम्हार समाज के प्रतिनिधिमंडल की भेंट

रायपुर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ कुम्हार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी जनवरी 2025 में रायपुर ज़िले के नवागाँव (कोलियारी) गाँव में होने वाले प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस आमंत्रण के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कुम्हार समाज की पारंपरिक कला, परिश्रम और सांस्कृतिक योगदान छत्तीसगढ़ की सामाजिक ताने-बाने को समृद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सभी समाजों के विकास और सहयोग के प्रति लगातार समर्पित है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में समाज के सलाहकार श्री रतन लाल चक्रधारी और श्री बी.पी. चक्रधर, प्रदेश अध्यक्ष श्री नंद कुमार चक्रधारी, महामंत्री श्री हेमलाल कौशिक, कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश कुंभकार, श्री दौवा राम चक्रधारी के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे।
















