छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का बुरा हाल! आज भी 20 उड़ानें रद्द, 24 घंटे से फंसे

रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के रद्द और विलंबित होने के चलते देशभर के हवाई यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज 6 दिसंबर को भी, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल हैं, जबकि कुछ देरी से उड़ान भरेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यात्री तो रायपुर एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटों से अपनी फ्लाइट के इंतज़ार में फंसे हुए हैं।

20 फ्लाइट्स का कैंसिलेशन

5 दिसंबर 2025 को रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 20 अप-डाउन उड़ानें रद्द कर दी गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, क्रू और पायलटों की भारी कमी इसका मुख्य कारण बनी। इसमें दिल्ली की 5, मुंबई की 3, गोवा, इंदौर और कोलकाता सहित कुल 20 उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके चलते सुबह 6 बजे से रात तक एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच बेचैनी और गहमागहमी बनी रही। गुस्साए यात्रियों ने इंडिगो के काउंटर पर ज़ोरदार हंगामा भी किया।

24 घंटे से अधिक समय तक इंतज़ार

रायपुर से हैदराबाद और चेन्नई जाने वाले 100 से अधिक यात्रियों को 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर ही अपनी फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि उन्हें उड़ान रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। उन्हें न तो कोई एसएमएस मिला और न ही कोई ई-मेल। एयरलाइन की ओर से उनके ठहरने के लिए न तो होटल की व्यवस्था की गई और न ही उन्हें खाना-पीना उपलब्ध कराया गया। कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें चाय, पानी और नाश्ता भी खुद के पैसों से खरीदना पड़ा।

7,000 से ज्यादा यात्रियों को हुई परेशानी

फ्लाइट्स रद्द होने के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर 7,000 से अधिक यात्रियों को जबरदस्त परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे उनकी पूरी यात्रा योजना चौपट हो गई। इनमें कई यात्री ऐसे थे जिन्हें दिल्ली या मुंबई से आगे की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन अब उनकी विदेश यात्रा पर भी संकट के बादल छा गए हैं। सुबह से ही एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल बना हुआ है। इंडिगो स्टाफ के साथ यात्रियों की तीखी बहस हुई और कई बार तो काउंटर पर धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी पैदा हो गई।

ऐप पर ‘ऑन टाइम’ दिखा रहा था स्टेटस

यात्रियों का सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर था कि इंडिगो के मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) पर उनकी फ्लाइट का स्टेटस लगातार ‘ऑन टाइम’ दिखाया जा रहा था, जबकि एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद उन्हें पता चला कि उड़ान तो कई घंटे पहले ही रद्द हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button