छत्तीसगढ़
चार दुर्दांत नक्सलियों का आत्मसमर्पण, मदनवाड़ा हमले में थे संलिप्त

कांकेर। कांकेर जिले में चार खूंखार नक्सलियों (दो पुरुष और दो महिला) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी आत्मसमर्पित नक्सली उस मदनवाड़ा नक्सली हमले में शामिल थे जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (SP) विनोद चौबे शहीद हो गए थे।
आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली कांकेर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहकर हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक (SP) आई कल्याण एलिसेला ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने और नए जीवन की शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
















