सरगुजा के 850 श्रद्धालुओं के साथ काशी-अयोध्या धाम के लिए ‘भारत गौरव’ ट्रेन रवाना

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के 850 तीर्थयात्रियों को लेकर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से काशी (वाराणसी) और अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर गई। इस पवित्र यात्रा की शुरुआत महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, भारत सिंह सिसोदिया और अन्य प्रमुख जन प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर की। स्टेशन परिसर पूरी तरह से भक्तिमय माहौल से भरा था, जहाँ सभी यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत और सत्कार किया गया।
सुव्यवस्थित प्रबंध और आरामदायक यात्रा
जिला प्रशासन और आईआरसीटीसी ने सभी तीर्थयात्रियों के लिए आवागमन, स्वच्छता, सुरक्षा और भोजन की व्यापक व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के कर्मचारियों ने पूरी यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान की। समर्पित स्टाफ हर समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए तैयार था, जिसने यात्रियों को एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का आश्वासन दिया।
श्रद्धालुओं एवं मंत्रियों के विचार
प्रतिभा मिश्रा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि साय सरकार द्वारा आम जनता के लिए योजना बनाकर तीर्थयात्रा का प्रबंध करना अत्यंत सराहनीय है। हमें पूरा भरोसा है कि यह यात्रा हमारी आस्था को और मज़बूत करेगी।
दुर्गा प्रसाद यादव ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह सुविधाजनक व्यवस्था और सम्मानजनक सेवा हम सभी तीर्थयात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री साय और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को इस जनहित योजना को सफल बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने सभी तीर्थ यात्रियों को रामलला के दर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को उनकी आस्था के अनुरूप सुविधाजनक और सम्मानजनक सेवा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि ‘भारत गौरव ट्रेन’ के माध्यम से ऐसी यात्राओं को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजा जा सके।
आस्था और पर्यटन को बढ़ावा
यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा देगी। इस योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन, मेडिकल सहायता, वैकल्पिक निवास और सुरक्षा जैसी सभी महत्वपूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
अंबिकापुर से शुरू हुई यह यात्रा भक्तिमय वातावरण और प्रशासनिक तत्परता के बीच सफलतापूर्वक शुरू हुई, जिससे सरगुजा संभाग के श्रद्धालुओं का मनोबल और विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर पूर्व सभापति ललन सिंह, ज़िला प्रशासन के अधिकारी, आईआरसीटीसी के उपमहाप्रबंधक और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
















