चिकित्सा शिक्षा में विस्तार : 120 सीटर छात्रावास का लोकार्पण

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में 120 सीटों वाले अनुबंधित छात्र-छात्रावास का उद्घाटन किया। शांति नगर क्षेत्र में निर्मित इस नए हॉस्टल के शुरू होने से मेडिकल के विद्यार्थियों को आवास संबंधी बड़ी सुविधा मिल गई है।
मंत्री ने बताया महत्व
इस उद्घाटन के अवसर पर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि यह नया अनुबंधित छात्रावास छात्रों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और पढ़ाई के अनुकूल माहौल प्रदान करेगा, जो उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों की सहूलियत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के स्थायी छात्रावास का निर्माण भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
सुविधाओं से युक्त
यह छात्रावास सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस है, जिसमें साफ़-सुथरे कमरे, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली, सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतज़ाम शामिल हैं। इससे खासकर दूर-दराज से आने वाले छात्रों को बहुत फायदा मिलेगा।
छात्रों ने जताया आभार
इस सुविधा के मिलने पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास मिलने से उनकी पढ़ाई संबंधी परेशानियां दूर हो गई हैं, और अब वे बेहतर माहौल में अपनी पढ़ाई और चिकित्सकीय प्रशिक्षण पर ठीक से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
इस कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक श्री सुनील सोनी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, डॉक्टर्स, छात्र-छात्राएं और अन्य नागरिक मौजूद रहे।
















