छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पिछले वर्ष (2024) और इस वर्ष (2025) दोनों बार इस आयोजन में शामिल होकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब मार्च 2026 तक “लाल आतंक” (नक्सलवाद) का समूल उन्मूलन हो जाएगा, तो वह फिर से बस्तर ओलंपिक में आएंगे और यह घोषणा करेंगे कि बस्तर देश का सबसे विकसित संभाग बन गया है।

उन्होंने ज़ोर दिया कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतिस्पर्धाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समूचे बस्तर की उम्मीदों और आकांक्षाओं की पहचान बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल उन्मूलन का अभियान मार्च 2026 तक अपनी पूर्ण समाप्ति के कगार पर पहुंच चुका है।

खेलों का अवलोकन और सम्मान समारोह

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने बस्तर ओलंपिक के समापन सत्र के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले देखे। इनमें विशेष रूप से ‘नुवा बाट’ (आत्म-समर्पित माओवादियों) की व्हीलचेयर रेस, रिले रेस और रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले शामिल थे।

इसके साथ ही, अतिथियों ने बस्तर अंचल और छत्तीसगढ़ की लोकरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखीं। कार्यक्रम के अंत में, गृह मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और अन्य अतिथियों ने बस्तर ओलंपिक 2025 के विजेताओं और यूथ आइकॉन को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बस्तर ओलंपिक 2026 की विधिवत घोषणा भी की गई और आयोजन का ध्वज मुख्य अतिथि को सौंपा गया।

नुवा बाट और दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी

इस संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक की सबसे विशिष्ट बात यह रही कि इसमें 700 से अधिक ‘नुवा बाट’ (आत्म-समर्पित माओवादी) और माओवादी हिंसा से प्रभावित दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। इनके अलावा, करीब 2,800 से अधिक अन्य प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में शामिल मुख्य खेल इस प्रकार थे:

फुटबॉल

वॉलीबॉल

कराटे

वेटलिफ्टिंग

बैडमिंटन

कबड्डी

आर्चरी (तीरंदाजी)

एथलेटिक्स

रस्साकशी

हॉकी

रिले रेस

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

इस भव्य समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद (बस्तर) श्री महेश कश्यप, सांसद (कांकेर) श्री भोजराज नाग, उपाध्यक्ष (बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण) एवं विधायक कोंडागांव सुश्री लता उसेंडी, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक अंतागढ़ श्री विक्रम उसेंडी, विधायक केशकाल श्री नीलकंठ टेकाम, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर (नगर निगम जगदलपुर) श्री संजय पांडे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, केंद्र और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button