छत्तीसगढ़

बिल्हा क्षेत्र के बदरा (ब) हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी बनाने की मांग, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

रायपुर। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बदरा (ब) में शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विधायक श्री धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र की शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराया।

मांग के प्रमुख बिंदु:

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपते हुए शासकीय हाईस्कूल को शाकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नत (Upgrade) करने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए निम्नलिखित तर्क दिए:

केंद्रीय स्थान: बदरा (ब) का यह स्कूल आसपास के कई गांवों के लिए मुख्य केंद्र है, जहाँ बड़ी संख्या में छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।

बढ़ती जनसंख्या: ग्राम पंचायत की आबादी 2500 के पार हो चुकी है, जिसे देखते हुए यहाँ उच्च माध्यमिक शिक्षा की तत्काल आवश्यकता है।

सुविधाजनक उच्च शिक्षा: स्कूल के उन्नयन से स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा निरंतर बनी रहेगी।

मुख्यमंत्री का आश्वासन:

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्रामीणों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने की बात कही।

इस मुलाकात के दौरान सरपंच श्री केदार वर्मा, श्री अनिल दुबे, श्री अनुज धृतलहरे सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button