
भारतीय जर्सी पहनने पर पाकिस्तानी कबड्डी स्टार विवादों में, महासंघ ले सकता है कड़ा फैसला
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। हाल ही में बहरीन में आयोजित एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट ने पाकिस्तान के खेल जगत में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को वहां भारतीय जर्सी पहनकर और तिरंगा लहराते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके देश में काफी विरोध हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 16 दिसंबर को बहरीन में हुए ‘जीसीसी टूर्नामेंट’ की है। खबर है कि इस निजी प्रतियोगिता में आयोजकों ने देशों के नाम पर (जैसे भारत, पाकिस्तान, कनाडा) टीमें बनाई थीं। उबैदुल्लाह राजपूत को भारतीय नाम वाली टीम में शामिल किया गया था। मैदान पर भारतीय जर्सी में उनके प्रदर्शन की तस्वीरें जैसे ही सार्वजनिक हुईं, पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा रुख अपनाया है।
फेडरेशन की आपात बैठक
पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के सचिव राणा सरवर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 27 दिसंबर को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। राणा सरवर का कहना है कि हालांकि यह एक प्राइवेट टूर्नामेंट था, लेकिन एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का भारतीय टीम के नाम पर खेलना और उनकी जर्सी पहनना स्वीकार्य नहीं है। इस बैठक में उबैदुल्लाह के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
खिलाड़ी की सफाई और माफी
विवाद बढ़ता देख उबैदुल्लाह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा:
“मुझे इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे बाद में पता चला कि जिस टीम के लिए मैं खेल रहा हूँ, उसका नाम ‘भारत’ रखा गया है। मैंने आयोजकों से अनुरोध भी किया था कि वे देशों के नाम का इस्तेमाल न करें, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर थी। मेरी भावनाओं का गलत मतलब न निकाला जाए, मैं इसके लिए माफी मांगता हूँ।”
















