
अहमदाबाद में टीम इंडिया का शंखनाद : हार्दिक और वरुण के वार से दक्षिण अफ्रीका पस्त, भारत ने 3-1 से जीती सीरीज
अहमदाबाद (एजेंसी)। टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना विजय रथ जारी रखा है। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रोटियाज टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
बल्लेबाजों का धमाल: हार्दिक और तिलक की तूफानी साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, कप्तान सूर्या का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली।
हार्दिक पंड्या: मात्र 16 गेंदों में सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली।
तिलक वर्मा: स्थिरता और आक्रामकता का परिचय देते हुए 42 गेंदों में 73 रन बनाए।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का जादू
232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। क्विंटन डिकॉक ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए और टीम को 10वें ओवर में ही 100 के पार पहुँचा दिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय रहते वापसी की:
जसप्रीत बुमराह: खतरनाक दिख रहे डिकॉक को आउट कर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई।
हार्दिक पंड्या: गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट चटकाया।
वरुण चक्रवर्ती: मैच का पासा पलटने का काम वरुण ने किया। उन्होंने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर एडेन मार्करम और डोनोवन फरेरा को चलता कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी।
वरुण ने अपने स्पेल में सर्वाधिक 4 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।
सीरीज का सारांश
इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज ट्रॉफी उठाई, बल्कि विश्व कप चयन से ठीक पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ और खिलाड़ियों की फॉर्म का भी लोहा मनवाया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या और फिरकी के जाल में फंसाने के लिए वरुण चक्रवर्ती जीत के असली हीरो रहे।
















