अवैध दवाओं के जखीरे पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, ₹50 लाख की औषधियाँ बरामद

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में औषधि प्रशासन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। विभाग की टीम ने सरस्वती मेडिकल स्टोर और उसके संचालक के निजी आवास पर औचक दबिश दी, जहाँ से लगभग 50 लाख रुपये की संदिग्ध दवाइयां जब्त की गई हैं।
बिना लाइसेंस के चल रहा था खेल
विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में नकली या अवैध दवाओं की बिक्री की सूचना मिल रही थी। कार्रवाई के दौरान जब टीम ने संचालक से स्टोर और दवाओं से संबंधित कानूनी दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी वैध औषधि लाइसेंस (Drug License) पेश करने में विफल रहा। लाइसेंस की अनुपस्थिति और दवाओं के संदिग्ध स्रोत को देखते हुए प्रशासन ने पूरे स्टॉक को अपने कब्जे में ले लिया है।
जब्त दवाओं की सूची
छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में एंटीबायोटिक्स और इंजेक्शन मिले हैं। जब्त की गई प्रमुख दवाओं में निम्नलिखित शामिल हैं:
एंटीबायोटिक्स: मक्सीमेड (Muximed), सीवी 625, सेफक्सी प्लस, एलमाक्स सीवी 625, महाजोन एसबी।
इंजेक्शन: पिरोक्सि (Prioxy) और एविगेट 500 (Awigevt 500)।
कुल 14 अलग-अलग श्रेणियों की दवाइयों को जांच के घेरे में लिया गया है।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब्त की गई दवाओं में से तीन विशेष किस्म की औषधियों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला (Lab) भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये दवाइयां नकली हैं या मानक स्तर की।
विशेष: रोचक तथ्य यह है कि जब प्रशासन इस गोपनीय कार्रवाई को अंजाम दे रहा था, उसी दौरान जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी चल रहा था। गोपनीयता बनाए रखने के कारण मीडिया को इसकी भनक देर रात लगी, जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई का विवरण सार्वजनिक हुआ।
















