
अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, फाइनल में भारत को दी करारी मात
दुबई (एजेंसी)। अंडर-19 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 191 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार अकेले इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2012 में दोनों टीमें संयुक्त विजेता रही थीं।
मैच का मुख्य आकर्षण: समीर मिन्हास का तूफानी शतक
मैच की शुरुआत भारत के पक्ष में रही जब उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। मिन्हास ने मात्र 113 गेंदों में 173 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए:
वे अंडर-19 एशिया कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने सामी असलम (134 रन) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
मध्यक्रम में उन्हें अहमद हुसैन (56 रन) और उस्मान खान का अच्छा साथ मिला, जिससे पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।
भारतीय पारी का पतन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दबाव झेलने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रनों की तेज शुरुआत तो दी, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। पूरी भारतीय टीम महज 156 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रम ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने 83 रन भी लुटाए।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा
पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों की भूमिका भी उतनी ही अहम रही जितनी कि बल्लेबाजों की:
अली राजा: 42 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
अब्दुल सुभन: 8 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए।
मोहम्मद सैयम और हुजैफा अहसान: दोनों ने 2-2 विकेट चटकाकर भारत की कमर तोड़ दी।
इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान ने यूथ क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित की है, वहीं भारतीय टीम के लिए यह फाइनल हार एक बड़े सबक की तरह रही।
















