राशन कार्ड ई-केवाईसी न कराने वालों की बढ़ी मुश्किलें, जनवरी से राशन पर लग सकती है रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिन लाभार्थियों ने अब तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी (e-KYC) पूर्ण नहीं कराया है, उन्हें आगामी जनवरी माह से सरकारी राशन का लाभ मिलना बंद हो सकता है। इस घोषणा के बाद से ही प्रदेश के खाद्य विभाग कार्यालयों और राशन दुकानों पर केवाईसी अपडेट कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
क्यों अनिवार्य है ई-केवाईसी?
खाद्य विभाग पिछले काफी समय से कार्ड धारकों से यह प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह कर रहा था। इसका मुख्य उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना और अपात्र लोगों को सूची से बाहर करना है। विभाग का कहना है कि:
राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का सत्यापन अनिवार्य है।
लंबे समय तक दी गई मोहलत के बावजूद कई परिवारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
अब समय सीमा समाप्त होने की स्थिति में, विभाग ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
आंकड़ों की स्थिति और एपीएल (APL) कार्ड धारक
वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार, अकेले रायपुर जिले में ही लगभग 1.85 लाख सदस्यों का ई-केवाईसी अब तक लंबित है। गौर करने वाली बात यह है कि केवाईसी न कराने वालों में बड़ी संख्या APL (सामान्य वर्ग) श्रेणी के कार्ड धारकों की है।
जिले में कुल 5.66 लाख राशन कार्डों के अंतर्गत 18.28 लाख सदस्य पंजीकृत हैं। विभाग द्वारा बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है, जिसके कारण अब आवंटन रोकने जैसी नौबत आ गई है।
क्या अब भी है मौका?
राहत की बात यह है कि वर्तमान में भी केवाईसी अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है। लोग सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करा रहे हैं ताकि उनकी राशन आपूर्ति बाधित न हो।
खाद्य विभाग की अपील: यदि आपने अभी तक अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या संबंधित कार्यालय जाकर इसे पूर्ण करें, अन्यथा जनवरी का राशन मिलना मुश्किल हो सकता है।
















