
भारत की बड़ी जीत : शेफाली वर्मा के तूफान में उड़ा श्रीलंका, सीरीज में 2-0 की बढ़त
विशाखापट्नम (एजेंसी)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में मात दी। स्पिनरों की सधी हुई गेंदबाजी और शेफाली वर्मा की आतिशी पारी के दम पर भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
गेंदबाजों का दबदबा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। अनुभवी स्नेह राणा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर विपक्षी कप्तान चामरी अटापट्टू का बड़ा विकेट झटका। युवा गेंदबाज वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने भी बेहतरीन साथ निभाते हुए दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा (33) और अटापट्टू (31) ने संघर्ष तो किया, लेकिन भारतीय फील्डिंग और तीन रन आउट्स की मदद से श्रीलंका की पारी 128 रनों पर ही सिमट गई।
शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा ने मैदान के चारों ओर चौकों की बरसात कर दी। उन्होंने महज 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक शानदार छक्का शामिल था। भारत ने इतनी आक्रामक बल्लेबाजी की कि टीम के 100 रन 9वें ओवर में ही पूरे हो गए।
प्रमुख साझेदारियां:
शेफाली और जेमिमा: दोनों ने दूसरे विकेट के लिए केवल 28 गेंदों में 58 रनों की तूफानी साझेदारी की।
शेफाली और हरमनप्रीत: तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई।
मैच का परिणाम
जेमिमा रोड्रिग्स (26) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) के उपयोगी योगदान के बाद, ऋचा घोष ने विजयी रन बनाकर भारत को 11.5 ओवर में ही जीत दिला दी। भारत ने यह लक्ष्य 49 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जो टीम की आक्रामकता को दर्शाता है।
















