
मेलबर्न टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दोहरा झटका : आर्चर बाहर, प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में लगातार तीन हार झेलने के बाद इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के रूप में लगा है। आर्चर ‘साइड स्ट्रेन’ (मांसपेशियों में खिंचाव) के कारण न केवल मेलबर्न टेस्ट, बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आर्चर की कमी खलेगी
जोफ्रा आर्चर ने एडिलेड टेस्ट में न केवल अपनी गेंदबाजी बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में इंग्लैंड की धार कम होना तय माना जा रहा है।
प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव
मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश (Playing XI) का एलान कर दिया है, जिसमें दो प्रमुख बदलाव किए गए हैं:
गस एटकिंसन की वापसी: चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया है।
जैकब बेथेल का डेब्यू: खराब फॉर्म से जूझ रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को मौका मिला है, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
आलोचनाओं के घेरे में इंग्लैंड
पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड में लगातार तीन मुकाबले हारकर इंग्लैंड पहले ही एशेज गंवा चुका है। टीम के बल्लेबाजों के खेलने के तरीके और एकाग्रता की कमी की पूर्व क्रिकेटरों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है। जानकारों का मानना है कि यदि एडिलेड में बल्लेबाजों ने थोड़ा और धैर्य दिखाया होता, तो सीरीज का नतीजा कुछ और हो सकता था। अब साख बचाने के इरादे से इंग्लैंड मेलबर्न के मैदान पर उतरेगा।
















