रायपुर में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का समापन : खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘सांसद खेल महोत्सव– फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन समारोह की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सुशासन और खेल संस्कृति का संगम
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में सुशासन दिवस की बधाई देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में रायपुर लोकसभा के 36 क्षेत्रों में जिस तरह से खेलों का आयोजन हुआ, उसने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच दिया है।
“खेल केवल जीत और हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह समर्पित है।” – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणाएं और प्रोत्साहन
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनका जिक्र मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किया:
ओलंपिक पुरस्कार: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2 करोड़ और कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
प्रोत्साहन: ओलंपिक के लिए चयनित होने मात्र पर भी खिलाड़ी को 21 लाख रुपये दिए जाएंगे।
आगामी आयोजन: छत्तीसगढ़ साल 2026 में ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ की मेजबानी करेगा।
क्रिकेट का रोमांच: रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जनवरी माह से बड़े क्रिकेट मैचों की वापसी होगी।
एक विश्व रिकॉर्ड की ओर कदम
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस महोत्सव ने भागीदारी के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 29 अगस्त से शुरू हुए इस महाकुंभ में:
85,000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
542 गांवों की सक्रिय भागीदारी रही।
परंपरागत खेलों (गेड़ी, फुगड़ी, कबड्डी) के साथ आधुनिक खेलों का मेल देखा गया।
70 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं से लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय तक, समाज के हर वर्ग ने इसमें अपनी खेल प्रतिभा दिखाई।
विजेताओं का सम्मान
समारोह के अंत में प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। टीम प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को 11,000 रुपये और उपविजेता को 5,000 रुपये दिए गए। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को 3,100 रुपये और द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 1,000 रुपये की राशि के साथ पदक और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, किरण सिंह देव सहित कई जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे।
















