छत्तीसगढ़ में सुशासन का उत्सव : मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश को दी 115 ‘अटल परिसरों’ की सौगात

रायपु। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर राज्य को बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित ‘अटल परिसरों’ का विधिवत लोकार्पण किया।
मुख्य कार्यक्रम राजधानी रायपुर के फुंडहर चौक (अटल एक्सप्रेस-वे) पर आयोजित हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री ने अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रदेश भर के अन्य 114 निकायों में इन परिसरों का उद्घाटन किया। इस गरिमामयी समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रायपुर में विकास कार्यों की झड़ी
मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 186.98 करोड़ रुपये की लागत वाले कुल 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ निम्नलिखित हैं:
विमोचन: नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तैयार की गई अटल परिसरों पर आधारित एक विशेष ‘कॉफी टेबल बुक’ जारी की गई।
हितग्राही लाभ: ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0’ के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को घर बनाने की अनुमति दी गई।
महिला सशक्तिकरण: ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत महिला लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये के ऋण चेक वितरित किए गए।
अटल जी के प्रति कृतज्ञता
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज पूरा प्रदेश छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को नमन कर रहा है। उन्होंने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा:
सड़क क्रांति: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए 6 लाख से अधिक गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़कर विकास की नींव रखी गई।
किसान और आदिवासी कल्याण: किसान क्रेडिट कार्ड और अलग ‘आदिम जाति विकास मंत्रालय’ का गठन कर उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाया।
अटल परिसर का उद्देश्य: मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण किया जा रहा है ताकि उनकी स्मृतियाँ सदैव जीवित रहें।
जनप्रतिनिधियों के विचार
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी अटल जी के विजन की सराहना की:
विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन सरकार’ अटल जी के सुशासन (Good Governance) के सपने को साकार कर रही है।
विधायक मोतीलाल साहू ने उल्लेख किया कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में करीब 500 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
महापौर मीनल चौबे ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने विभागीय प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
















