
विजय हजारे ट्रॉफी : चोट के बाद अंगकृष रघुवंशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, मुंबई की शानदार जीत
नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट के मैदान से एक राहत भरी खबर सामने आई है। जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हुए मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गनीमत यह रही कि उनकी स्कैन रिपोर्ट्स सामान्य आई हैं और वह अब अपनी टीम के साथ होटल वापस लौट आए हैं।
कैसे हुई यह दुर्घटना?
यह घटना उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के 30वें ओवर में हुई। ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान की गेंद पर उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने एक बड़ा शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर तैनात रघुवंशी ने गेंद को लपकने के लिए तेजी से दौड़ लगाई। कैच पकड़ने की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह कंधे के बल जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान उनका सिर भी मैदान से जोर से टकराया।
मैदान पर ही प्राथमिक उपचार के बाद, जब रघुवंशी खड़े होने की स्थिति में नहीं दिखे, तो उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस से पास के अस्पताल ले जाया गया।
स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट
अस्पताल में रघुवंशी के सिर और गर्दन का CT स्कैन कराया गया। टीम प्रबंधन के अनुसार, उनकी सभी रिपोर्ट्स सामान्य हैं और कोई गंभीर आंतरिक चोट नहीं पाई गई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ को ध्यान में रखते हुए, उन्हें फिलहाल कुछ दिनों तक आराम करने और निगरानी में रहने की सलाह दी गई है।
मैच का हाल: मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रनों से हराया
मैदान पर हुए इस हादसे के बावजूद मुंबई की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और ग्रुप-सी के इस मुकाबले को 51 रनों से जीत लिया।
मुंबई की बल्लेबाजी: मुंबई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 331 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से हार्दिक तमोरे ने नाबाद 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि सरफराज खान और मुशीर खान दोनों ने 55-55 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उत्तराखंड की चुनौती: लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने 96 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई के लिए मुशीर खान ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट चटकाए।
















